बोधगया: बोधगया में फुटपाथी दुकानदारों ने जोन वाइज संघ का गठन करना शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को 80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास स्थित दुकानदारों ने एक संघ का गठन किया.
नवगठित 80 फुट फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी मनोनीत किये गये हैं. बोधगया फुटपाथ व सब्जी विक्रेता संघ के महासचिव मोहम्मद नौशाद अख्तर ने बताया कि शनिवार को एक सभा आयोजित कर लाल पत्थर फोटो-माला एवं हॉकर्स संघ के नरेश यादव को अध्यक्ष, बच्चू सिंह को उपाध्यक्ष, रामदीप पासवान को सचिव, सुरेंद्र कुमार भारती, ब्रrादेव यादव व राकेश कुमार को महासचिव और अखिलेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि नवगठित 80 फुट फुटपाथ दुकानदार संघ के रामवृक्ष पासवान को अध्यक्ष, मुरारी कुमार को उपाध्यक्ष, मोहम्मद इसराइल को महामंत्री, अशोक पासवान को सहायक मंत्री, गिरधारी पासवान को सचिव व रंजीत कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया है. सभा में नेशनल हॉकर्स फेडरेशन, बिहार इकाई के महामंत्री अमृत प्रसाद ने कहा कि मजबूत संगठन व संघर्ष के बिना उन्हें कानून सम्मत अधिकार नहीं मिल सकता. इसके लिए उन्होंने आगामी नौ जुलाई को बोधगया नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करने व अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करने का आह्वान फुटपाथी दुकानदारों से किया. सभा में बोधगया फुटपाथ व फल-सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष गुलाब चंद्र प्रसाद सहित अन्य दुकानदार शामिल हुए.