पटना: इंटर की कॉपियों की स्क्रूटनी का काम जोर-शोर से चल रहा है. अब तक 86 हजार आवेदन जमा हो चुके हैं. हर दिन तीन-चार हजार आवेदन जमा हो रहे हैं. एक तरफ आवेदन लिये जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ स्क्रूटनी का काम भी चल रहा है.
तकनीकी संस्थान में सफल हुए छात्रों को प्राथमिकता देते हुए तीसरे दिन भी उन्हीं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी की गयी. अब तक 155 छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर डाल दिया गया है. इनमें से अधिकतर के रिजल्ट में नो चेंज ही आया है. अभी तक तकनीकी संस्थान में सफल हुए चार हजार से ज्यादा छात्रों के आवेदन आ चुके हैं.
तीन दिन बाद अपलोड होगा आवेदन : बेलट्रॉन भवन में तीन दिनों तक सरकारी छुट्टी होने के कारण आवेदन को अपलोड नहीं किया गया है. समिति की ओर से कंप्यूटर पर इंट्री तो कर ली गयी है, लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर 16 जून को ही डाला जायेगा. अभी तक करीब 50 हजार आवेदनों की इंट्री कंप्यूटर पर कर दी गयी है, लेकिन समिति की वेबसाइट पर करीब 19 हजार को ही डाला गया है.
16 जून तक ही जमा होंगे आवेदन
स्क्रूटनी के लिए फ्री आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून है. 16 जून के बाद आवेदन नहीं लिये जायेंगे. वहीं स्क्रूटनी के लिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में उत्तर पुस्तिकाओं को निकाला जा रहा है.