9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का झटका जारी

पटना: राजधानी में बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. कहीं जंफर कटने, तो कहीं तार कटने से आपूर्ति बाधित हो रही है. शुक्रवार की रात नौ बजे जंफर कटने से चांदपुर बेला, जयप्रकाश नगर, सिपारा पुल, रामकृष्णा नगर व आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी. खराबी को दूर कर […]

पटना: राजधानी में बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. कहीं जंफर कटने, तो कहीं तार कटने से आपूर्ति बाधित हो रही है. शुक्रवार की रात नौ बजे जंफर कटने से चांदपुर बेला, जयप्रकाश नगर, सिपारा पुल, रामकृष्णा नगर व आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी. खराबी को दूर कर रात एक बजे बिजली दी गयी. उधर, शनिवार की सुबह नौ बजे जमाल रोड में 11 केवीए लाइन का तार टूट गया, जिससे बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर बिजलीकर्मी तत्काल पहुंचे और मरम्मत में जुट गये. तार जोड़ने में चार घंटे का समय लगा. दिन के एक बजे बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी, तो लोगों को राहत मिली.

आधा घंटा बाद ही ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी : शिवपुरी रोड नंबर एक स्थित ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड था. इससे रोजाना फेज उड़ने और फ्यूज जलने की शिकायत मिल रही थी. शनिवार को ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर को बदला गया. इसमें सात घंटे का समय लगा. वहीं, मुसल्लहपुर के कोईरी टोला में शुक्रवार की रात्रि 12 बजे नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जो आधा घंटा बाद ही खराब हो गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे रात भर लोग परेशान रहे. छह बजे गड़बड़ी दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी.

नहीं रुक रही आंखमिचौनी

पाटलिपुत्र, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल, कैनाल, पेस-सात, टेलीकॉम फीडर ओवरलोडेड हैं, जिससे दिन-रात बिजली की आंखमिचौनी जारी रहती है. इससे कुर्जी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, महेश नगर, इंद्रपुरी, बोरिंग रोड, बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, एक्जिबिशन रोड, कदमकुआं, राजेंद्र पथ, सब्जीबाग, दरियापुर, हथुआ मार्केट, अशोक राजपथ का कुछ हिस्सों के लोग दिन-रात परेशान रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें