22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा:ग्रुपC मैच में कोलंबिया ने यूनान को व आइवरी कोस्‍ट ने जापान को हराया

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : पाब्लो अरमेरो, तियोफिलो गुटिएरेज और जेम्स रोड्रिगेज के गोलों की मदद से कोलंबिया ने फीफा विश्व कप के ग्रुप सी मैच में यूनान के खिलाफ 3-0 की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. फीफा विश्व कप: बालोटेली के हेडर से इटली ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया […]

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : पाब्लो अरमेरो, तियोफिलो गुटिएरेज और जेम्स रोड्रिगेज के गोलों की मदद से कोलंबिया ने फीफा विश्व कप के ग्रुप सी मैच में यूनान के खिलाफ 3-0 की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

फीफा विश्व कप: बालोटेली के हेडर से इटली ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया

वहीं आइवरी कोस्‍ट ने भी ग्रुप सी के मैच में आज जापान को 2-1 से हरा दिया है. विश्व कप में सोलह साल बाद खेल रहे कोलंबिया की ओर से अरमेरो ने पांचवें जबकि गुटिएरेज ने 58वें मिनट में गोल दागा. रोड्रिगेज (90 प्लस तीन मिनट) ने मैच के अंतिम लम्हों में यूनान के गोलमुख के समीप मची अफरातफरी का फायदा उठाकर अपनी टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की और उसे तीन अंक दिलाए.

Undefined
फीफा:ग्रुपc मैच में कोलंबिया ने यूनान को व आइवरी कोस्‍ट ने जापान को हराया 5

बाइस जून 1998 को ट्यूनिशिया के खिलाफ लेडेर प्रेसियाडो के गोल के बाद अरमेरो विश्व कप में गोल दागने वाले कोलंबिया के पहले खिलाडी हैं. उनका यह गोल विश्व कप फाइनल्स में टीम की ओर से दागा गया सबसे तेज गोल भी है. दुनिया की आठवें नंबर की टीम कोलंबिया को यूनान की दुनिया की 12वें नंबर की टीम कोई खास टक्कर नहीं दे पाई. मैच में अधिकांश समय कोलंबिया का ही दबदबा देखने को मिला और उसके खिलाडियों ने मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोडी.

दूसरी तरफ यूनान की टीम लय में नहीं दिखी. उसके खिलाडी मौकों को भुनाने में नाकाम रहे जबकि कई मौकों पर सामंजस्य की कमी भी देखने को मिली. कोलंबिया की यह जीत इसलिए भी प्रभावशाली है क्योंकि टीम इस मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर रडामेल फालकाओ और सेंटर बैक लुईस पेरिया के बिना उतरी थी जो दोनों चोटिल हैं. कोलंबिया ने मैच की सकारात्मक शुरुआत की और लेफ्ट बैक अरमेरो ने टीम को खाता खोलने के लिए अधिक इंतजार नहीं करने दिया.

Undefined
फीफा:ग्रुपc मैच में कोलंबिया ने यूनान को व आइवरी कोस्‍ट ने जापान को हराया 6

युआन कुआड्रेडो के क्रास पर जेम्स रोड्रिगेज ने पांचवें मिनट में गेंद अरमेरो की ओर बढाई. अरमेरो ने दनदनाता हुआ शॉट मारा और गेंद यूनान के सेंटर बैक कोस्टास मानोलास के पैर से टकराकर गोल में समा गई और गोलकीपर ओरस्टिस कारनेजिस सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखते रहे. कोलंबिया की टीम 16 साल में पहली बार विश्व कप में खेल रही है और टीम के पहले गोल के बाद स्टेडियम में मौजूद उसके समर्थक खुशी से झूम उठे.

यूनान को कुछ ही लम्हों बाद बराबरी का गोल दागने का मौका मिला लेकिन मिडफील्डर पानागियोटिस कोने का घूमता हुआ शाट गोल से कुछ दूरी से बाहर निकल गया. कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पिना ने भी मध्यांतर से ठीक पहले कोने के एक और प्रयास को नाकाम किया और अपनी टीम की 1-0 की बढ़त को बरकरार रखा.

मध्यांतर के बाद कोलंबिया की टीम ने और बेहतर खेल दिखाया. टीम ने दूसरे हाफ की धीमी शुरुआत के बाद गुटिएरेज के गोल की मदद से अपनी बढ़त को दोगुना किया.

Undefined
फीफा:ग्रुपc मैच में कोलंबिया ने यूनान को व आइवरी कोस्‍ट ने जापान को हराया 7

रोड्रिगेज का कार्नर काफी कमजोर था लेकिन एबेल एगुइलार ने शानदार तरीके से गेंद को अपने कब्जे में लेते हुए इसे गुटिएरेज की ओर सरका दिया जिन्होंने इसे गोल में पहुंचाने में कोई गलती नहीं की. यह गुटिएरेज का 31 मैचों में अपनी टीम की ओर से 13वां गोल है. इसके बाद कोलंबिया के खिलाडियों ने एक बार फिर मैदान पर ही नृत्य करते हुए जश्न मनाया.

कोलंबिया ने इस बीच थोडी ढिलाई बरती जिससे यूनान की टीम ने वापसी की कोशिश की. विसिलियोस टोरोसिडिस ने शानदार मूव बनाया और गेंद थियोफानिस गेकास की ओर बढ़ाई. गेकास के हेडर ने विरोधी गोलकीपर को तो छका दिया लेकिन गेंद बार से टकराने के बाद बाहर आ गई. कोलंबिया ने इसके बाद मैच का अंत एक और गोल के साथ किया. इस बार हीरो मोनाको के युवा स्टार रोड्रिगेज रहे जिन्होंने अपने बायें पैर से गेंद को गोल में पहुंचाया.

* कोस्टारिका ने ग्रुप डी के मैच में उरुग्वे को 3-1 गोल से हराया

Undefined
फीफा:ग्रुपc मैच में कोलंबिया ने यूनान को व आइवरी कोस्‍ट ने जापान को हराया 8

इससे पहलेऑस्कर डुआर्ते, जोएल कैंपबेल और मार्कोस उरेना के गोल की मदद से कोस्टारिका ने फीफा विश्व कप 2014 का बड़ा उलटफेर करते हुए शनिवार को उरुग्वे को 3-1 गोल से हराया. ग्रुप डी के इस मैच में विश्व की नंबर सात टीम उरुग्वे ने शानदार शुरुआत की और मैच के 24वें मिनट में अपने फॉरवर्ड खिलाड़ी एडिनसन कावानी के पेनाल्टी से किये गोल से 1-0 की बढ़त बना ली.

इसके बाद पहले हाफ तक दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी. मैच के दूसरे हाफ में विश्व की नंबर 28 टीम कोस्टारिका ने शानदार वापसी की और तीन गोल किये. कोस्टारिका के खिलाड़ियों ने तीन मिनट के अंदर दो गोल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें