11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के राजवर्धन स्टेडियम में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले के दौरान सेना के जवानों के युद्ध कला पर आधारित हैरतअंगेज कारनामे देख दर्शक अचंभित हो गये. वह हतप्रभ होकर सैनिकों के कारनामे देख रहे थे. वहीं, ओटीए का पांचवें पासिंग आउट परेड में शनिवार की सुबह होगा, जिसमें 127 […]

गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के राजवर्धन स्टेडियम में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले के दौरान सेना के जवानों के युद्ध कला पर आधारित हैरतअंगेज कारनामे देख दर्शक अचंभित हो गये. वह हतप्रभ होकर सैनिकों के कारनामे देख रहे थे. वहीं, ओटीए का पांचवें पासिंग आउट परेड में शनिवार की सुबह होगा, जिसमें 127 प्रशिक्षु (जेंटलमैन कैडेट्स) सेना के अधिकारी बन कर निकलेंगे.

मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले शाम सवा पांच बजे शुरू हुआ. सबसे पहले इंडियन आर्मी के माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट्स द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व सेना ध्वज को लहराते हुए मैदान से गुजरे. इसके बाद इक्यूशन शो में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का प्रदर्शन हुआ. छह घोड़ों पर सवार सेना के जवानों ने युद्ध के दौरान जंगल, पहाड़, पुल व आग के बीच से छलांग लगा कर लोगों को प्रभावित किया. म्युलट्रिक राइडिंग में नौ घोड़ों पर सवार जवानों ने कई रोमांचक करतब दिखाये, जिसे देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. इसके बाद स्काइ डाइविंग व पारा मोटर्स जंप डिसप्ले देख दर्शकों की आंखें फटी रह गयीं. सेना के जवानों ने ढाल, तलवार, छुरा, भाला व लाठी से पारंपरिक युद्ध कला का प्रदर्शन किया. केरल की पारंपरिक युद्ध शैली कालरीपयाट्ट में कनार्टक व तमिलनाडु के जवानों ने हवा में उड़ कर कला का प्रदर्शन किया. जेंटलमैन कैडेट्स ने पीटी डिसप्ले के दौरान जिमनास्टिक का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

आग के गोले के बीच से जवानों के छलांग लगाने का नजारा देख लोगों का मुंह खुला ही रह गया. इसके बाद मोटरसाइकिल राइडिंग डिसप्ले ने खूब ताली बटोरी. क्रॉस मोटरसाइकिल ड्राइविंग, आग व टय़ूब लाइट व ईंट की दीवारों को जवानों द्वारा तोड़ना, एक मोटरसाइकिल पर छह व आठ की संख्या में जवानों का पिरामिड बनाना, मोटरसाइकिल पर सीढ़ी से जवानों का चढ़ना-उतरना आदि का कतरब भी प्रशंसनीय रहे.

अंत में आर्मी की बैंड पार्टी बिहार, पंजाब व जम्मू-कश्मीर रेजिमेंट द्वारा मिलिटरी धुन की प्रस्तुति व माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट द्वारा सेना के झंडे लेकर मैदान से गुजरना, आतिशबाजी व बैलून उड़ाने के साथ मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले का समापन हुआ. अब शनिवार को परेड की सलामी व पिपिंग सेरेमनी होगी. इसमें 56 जेंटलमैन कैडेट्स (एससीओ) स्पेशल कमीशंड अफसर(लेफ्टिनेंट) होकर निकलेंगे व 71 जेंटलमैन कैडेट्स टेक्निकल इंट्री स्किल (टीइएस) का कोर्स पूरा कर आगे की टेक्निकल पढ़ाई के लिए सैन्य तकनीक संस्थान एमसीइएमइ सिंदराबाद, सीएमइ पुणो व एमसीटीइ मऊ के लिए जायेंगे. मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले के दौरान ओटीए के दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना के पश्चिमी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जेनरल फिलिप कंबोज, ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जेनरल जीएस विष्ट, डिप्टी कमांडेंट एके सहगल के अलावा, मगध के आयुक्त आरके खंडेलवाल, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मो इश्तियाक, पीआरओ मो समशुल इसलाम, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह, दूरस्थ

शिक्षा के निदेशक डॉ इसराइल खां, डॉ अभय सिम्बा व बादशाह डालमिया, प्रशिक्षु अफसर के परिजन, सेवानिवृत्त जवान व अधिकारी, उनके परिवार, ओटीए के अधिकारी व जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें