पटना: कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी निवासी व इंजीनियरिंग के पास आउट छात्र राहुल प्रीतम की मौत की पुष्टि शुक्रवार को हो गयी. गोपालगंज से कंकड़बाग थाना लाये गये राहुल के दोस्त सतीश ने भी गंगा में डूबने से उसकी मौत होने की जानकारी देते हुए कहा कि वे लोग डर गये थे, इसलिए उसके कपड़े को जला दिया था.
मोबाइल फोन भी अपने साथ लेकर चले गये थे. पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. हालांकि सतीश ने मोबाइल फोन से सारी जानकारी को डिलीट कर दिया है. राहुल के एक और दोस्त नितिन ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि राहुल नहाने के कारण डूब गया था. इधर पुलिस ने सतीश व नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.
गांधी घाट पर गये थे तीनों स्नान करने : पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि राहुल, नितिन व सतीश स्नान करने के लिए गांधी घाट पर गये थे. राहुल ने अपने कपड़े और मोबाइल फोन सतीश को दे दिया था. नहाने के क्रम में वह डूब गया. इसके बाद वे दोनों राहुल की गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गये. सतीश छात्र के कपड़े और मोबाइल फोन अपने साथ ले गया था और जला दिया था.
क्यों किया गया गिरफ्तार : इस मामले में राहुल के भाई अभिषेक ने हत्या का मुकदमा कंकड़बाग थाने में दर्ज करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने भी अनुसंधान में कुछ ऐसे तथ्य पाये हैं, जो हत्या की ओर इंगित करता है. मसलन दोनों ने न तो परिजनों को और न ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके साथ ही उन लोगों ने कपड़े को जला कर साक्ष्य को नष्ट करने का प्रयास किया. सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद ने बताया कि इस मामले में हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जो शंका जाहिर कर रहे हैं. इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कल जेल भेज दिया जायेगा. राहुल, सतीश व नितिन की दोस्ती पटना में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने के दौरान हुई थी. ये लोग बीते दिनों गुजरात के सूरत में इंजीनियरिंग की परीक्षा देने गये थे, जहां उस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. इस संबंध में सूरत के जीआरपी थाने में मामला दर्ज है.