25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड, बिहार के बच्चों को केरल के अनाथालय से बचाया गया

कोल्लम (केरल): केरल में अनाथालयों पर लगातार नजर रखी जा रही है और अधिकारियों ने आज झारखंड और बिहार के 22 बच्चों को वापस भेजने का फैसला किया जिन्हें कोल्लम जिले में एक अवैध अनाथालय में रखा जा रहा था. पुलिस के अनुसार इन बच्चों को अवैध तरीके से केरल लाया गया था और एक […]

कोल्लम (केरल): केरल में अनाथालयों पर लगातार नजर रखी जा रही है और अधिकारियों ने आज झारखंड और बिहार के 22 बच्चों को वापस भेजने का फैसला किया जिन्हें कोल्लम जिले में एक अवैध अनाथालय में रखा जा रहा था.

पुलिस के अनुसार इन बच्चों को अवैध तरीके से केरल लाया गया था और एक अनधिकृत अनाथालय में रखा गया. उन्हें अगले तीन दिन में अपने गृह राज्यों में भेज दिया जाएगा और सरकार उनकी यात्रा का बंदोबस्त कर रही है.बच्चों में से अधिकतर झारखंड के जामताडत्र के हैं जिन्हें एक सरकारी अनाथालय में भेजा गया है. 22 बच्चे झारखंड और 2 बिहार के हैं.पुलिस ने कहा कि पुलिस का एक दल और सामाजिक कल्याण अधिकारी बच्चों के साथ जाएंगे.

बच्चों को अवैध तरीके से रखने की जानकारी उस समय प्रकाश में आई जब जिला प्रशासन और पुलिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में यहां पेरायम के एक संस्थान में संयुक्त रुप से छापा मारा था. अधिकारियों ने पाया था कि अनाथालय अवैध तरीके से चल रहा था और बच्चे बहुत खराब हालत में रह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें