12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बी पर चढ़ा फीफा का बुखार

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन फुटबॉल के बहुत बडे प्रशंसक हैं. फुटबॉल के प्रति अपने जुनून के कारण ही अमिताभ बच्चन फीफा विश्व कप के पहले मैच को देखने के लिए देर रात तक जगे रहे. 71 वर्षीय अमिताभ ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेले जाने वाले मैच का लंबे समय से इंतजार कर रहे […]

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन फुटबॉल के बहुत बडे प्रशंसक हैं. फुटबॉल के प्रति अपने जुनून के कारण ही अमिताभ बच्चन फीफा विश्व कप के पहले मैच को देखने के लिए देर रात तक जगे रहे. 71 वर्षीय अमिताभ ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेले जाने वाले मैच का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और उन्होंने यह स्वीकार किया कि इसके कारण वे आज शूटिंग पर देरी से भी पहुंच सकते हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘यह विश्व कप है. यह फीफा है और ये संगीत और नृत्य के लिए मशहूर ब्राजील है जिसने खेल के क्षेत्र में विश्व के बेहतरीन और प्रतिभावान खिलाडी दिए हैं. यह अद्भुत है.’’ बच्चन ने लिखा, ‘‘यह देर रात तक चलेगा. इस विश्व कप का पहला मैच ब्राजील और क्रोएशिया के बीच है. इसी का हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.’’

इन दिनों टेलीविजन सीरियल ‘युद्ध’ के लिये काम कर रहे इस अभिनेता ने वर्ष 1994 फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील और इटली के बीच खेले गए फाइनल मैच की याद भी ताजा की. अमिताभ बच्चन को ये मैच देखने की इतनी इच्छा थी कि वे बिना टिकट ही वहां पहुंच गए. कैसे भी कर के वे स्टेडियम में जाकर ये मैच देखना ही चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप मैच के दौरान इटली और ब्राजील के बीच लॉस एंजिलिस में फाइनल मैच था.

मैंने एक मिनट भी गंवाए बिना इस मैच को देखने का निर्णय कर लिया. मेरे पास न तो मैच की टिकट थी और न किसी होटल में आरक्षण था. मुझे यह मैच देखने का इतना जुनून था कि मैंने स्टेडियम में अंदर जाने के लिए सारे प्रयास किए. आखिरकार मुंहमांगी रकम देकर मैंने टिकट ली और महान बैगियो व रोमारियो के खेल को देखने और ब्राजील की जीत का गवाह बना.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें