22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र नेता के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

कोलकाता. राज्य स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्य सरकार से एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज की सजर्री सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान नकल करने में मदद करनेवाले छात्र नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है. इस संबंध में हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, परीक्षा हॉल में गोपनीय […]

कोलकाता. राज्य स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्य सरकार से एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज की सजर्री सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान नकल करने में मदद करनेवाले छात्र नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है.

इस संबंध में हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, परीक्षा हॉल में गोपनीय कैमरे का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी सहायता से हॉल में सेंटर इन चाजर्, इंविजिलेटर, स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही को पकड़ा गया है. शिक्षकों की मौजूदगी के बावजूद भी परीक्षा हॉल में सभी छात्र नकल कर रहे थे. इस कारण राज्य के स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार से सिफारिश की है कि भविष्य में परीक्षा हॉल में इन कर्मियों को किसी भी परीक्षा का दायित्व नहीं सौंपा जाये.

गौरतलब है कि गत पांच और छह मई को सप्लीमेंट्री परीक्षा हुई थी. पांच को सजर्री पेपर-1 संप्लीमेंट्री परीक्षा हुई थी और छह को सजर्री पेपर-दो सप्लीमेंट्री परीक्षा हुई थी. राज्य के स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने दोनों परीक्षाएं फिर से लेने का फैसला किया है. मालूम हो कि चैनल के फूटेज की सहायता से परीक्षा हॉल में नकल कर रहे छात्रों को पकड़ा गया और इसी वजह से स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने फिर से परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा हॉल में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्य भी गार्ड दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें