11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादाबाद में एक लड़की का शव लटका मिला

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में एक लड़की का शव पेड़ से लटका पाया गया है. मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बीबीसी को बताया कि ज़िला मुख्यालय से 50 किमी दूर ठाकुरद्वारा में यह घटना बुधवार […]

Undefined
मुरादाबाद में एक लड़की का शव लटका मिला 2

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में एक लड़की का शव पेड़ से लटका पाया गया है.

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बीबीसी को बताया कि ज़िला मुख्यालय से 50 किमी दूर ठाकुरद्वारा में यह घटना बुधवार रात को घटी.

पुलिस को इसकी सूचना गुरुवार सुबह मिली और ज़िलाधिकारी समेत प्रशासनिक अमला घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है.

अखिलेश ने मीडिया पर साधा निशाना

ठाकुरद्वारा के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि लड़की की उम्र 19 वर्ष है और उसका संबंध अन्य पिछड़ा वर्ग (यादव) से है.

पुलिस के अनुसार, वो रात 10 बजे घर से बाहर निकली. सुबह परिजनों को लड़की का शव एक पेड़ से टंगा मिला.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतज़ार है.

हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के कई मामले सामने आए हैं जिससे राज्य की अखिलेश यादव सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है.

‘बदायूं’ और भी

गत महीने की 27 तारीख़ को बदायूं में दो चचेरी बहनों को बलात्कार के बाद गांव के पास ही एक बग़ीचे में आम के पेड़ से लटका दिया गया था. हालाकि बाद में राज्य पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि दो में से केवल एक बहन के साथ बलात्कार हुआ था, दूसरे के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन परिजन पुलिस के इस दावे को ख़ारिज करते हैं.

परिजनों के अनुसार उन्होंने इसकी सूचना ग़ायब होने की रात को ही पुलिस को दे दी थी लेकिन उनके अनुसार कार्रवाई करने की बजाय उन्हें भगा दिया गया.

इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद परिजनों ने राज्य पुलिस पर अविश्वास जताते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर ली थी.

इसे लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की ख़ासी आलोचना हो रही है. बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

इस घटना को लेकर अभी हंगामा थमा भी नहीं था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के तरकुलवा में पति-पत्नी की लाश पेड़ से लटकी पाई गई.

इसके कुछ ही दिन बाद, बुधवार को बहराइच ज़िले में एक महिला का शव पेड़ से लटका पाया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें