दुमका : दुमका के डॉ आतीश कुमार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हुए हैं. उन्हें 948 वां रैंक हासिल हुआ है. डॉ कुमार फिलवक्त नयी दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं. गोड्डा जिले के देवदांड थाना क्षेत्र के बांझी के निवासी डॉ कुमार का परिवार रामरतन सिंह रोड, शिवपहाड़, दुमका में रहता है.
उनकी मां डॉ राधा गुप्ता दुमका की प्रतिष्ठित चिकित्सक रहीं हैं. वे भोजपुर में एसीएमओ पद से जबकि पिता डॉ रामानंद साह दुमका सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. बचपन से ही होनहार रहे अतीश ने दसवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा दुमका के डॉन बास्को स्कूल से और 12 वीं की पढ़ायी डीपीएस आरके पूरम नयी दिल्ली से की है. वहीं एमबीबीएस मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नयी दिल्ली से किया है. मास्टर इन पब्लिक हेल्थ की भी पढ़ायी उन्होंने दिल्ली में की है. डॉ अतीश की इस सफलता से परिवार के सदस्यों में काफी खुशी है.