कुजू : 9दिगवार गिरी टोला के विद्युत उपभोक्ता 11 हजार तार के कटने से पिछले 48 घंटों से परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने गुरुवार को विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की. उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. बच्चे ससमय अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. 11 हजार तार के कटने की सूचना विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को दी गयी है.
इसके बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गयी. विरोध जताने वालों में मनोज गिरी, परमेश्वर महतो, प्रमोद गिरी, विजय गिरी, शंकर कुशवाहा, धर्मेद्र कुशवाहा, बालेश्वर कुशवाहा, भोला गिरी आदि शामिल थे.