जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने बागबेड़ा बाबाकुटी निवासी कुख्यात पप्पू दत्ता उर्फ इडली को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गये. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के बयान पर पप्पू के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है. इडली को 9 जून की शाम साढ़े छह बजे टीएमएच गेट के पास से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस पार्टी ने टीएमएच गेट के पास चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा. जब पुलिस चारों के नजदीक जाने लगी, तब चारों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया, जबकि तीन फरार हो गये. पकड़ाये युवक पप्पू दत्ता उर्फ इडली था. इडली के खिलाफ जिला के कई थानों में चोरी के दो दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. उसके गिरोह में सुजीत शर्मा उर्फ पुरी के अलावा अन्य तीन-चार लोग शामिल हैं. पुरी वर्तमान में मानगो में रह रहा है.