न्यूयार्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी फोर्ब्स की सबसे अमीर 100 खिलाडियों की सूची में अकेले भारतीय हैं. सूची में अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर शीर्ष पर हैं जबकि इसमें गोल्फर टाइगर वुड्स और टेनिस स्टार रोजर फेडरर तथा रफेल नडाल भी हैं.
धौनी की कुल कमाई तीन करोड डालर और विज्ञापनों से कमाई दो करोड 60 लाख डालर है. वह सूची में 22वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स ने कहा कि वेतन और विज्ञापनों की कमाई के दम पर धौनी की जून 2014 में आय 40 लाख डालर रही.
फोर्ब्स ने कहा ,‘‘ धौनी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. वह आईसीसी के तीनों खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं.’’ धौनी ने 2013 के आखिर में बल्ले के लिये प्रायोजन करार स्पार्टन स्पोर्ट्स और एमिटी यूनिवर्सिटी से किया जो करीब 40 लाख डालर का था. इससे पहले रीबाक के साथ उनके करार से यह दस लाख डालर अधिक था.
उनकी कमाई में जून 2013 से जून 2014 तक वेतन, बोनस, ईनामी राशि, अपीयरेंस फीस, विज्ञापन से कमाई शामिल है. मेवेदर ने पिछले एक साल में दस करोड 50 लाख डालर की कमाई की. इससे वह तीन साल में दूसरी बार दुनिया के सबसे अमीर खिलाडी हो गए. रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत 15 फुटबालर शीर्ष 100 में हैं. रोनाल्डो की कुल कमाई आठ करोड डालर रही और वह दूसरे स्थान पर हैं. अमेरिकी बास्केटबाल खिलाडी लेब्रोन जेम्स तीसरे और अर्जेंटीना के फुटबालर लियोनेल मेस्सी चौथे स्थान पर हैं. वुड्स छठे स्थान पर हैं. फेडरर सातवें और नडाल नौवें स्थान पर हैं.