मुंबई : भारत में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सहनिर्माण फिल्म ग्रेस ऑफ मोनाको की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता, निर्माता उदय चोपडा को आशा है कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि उनका मानना है कि इस तरह की फिल्में हमारे यहां ज्यादा चर्चा नहीं बटोरतीं.
निकोल किडमैन अभिनीत फिल्म 13 जून को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है. यह फिल्म ओलिवियर डाहन द्वारा निर्देशित है और हॉलीवुड अभिनेता ग्रेस केली के जीवन पर आधारित है.
उदय ने कहा, मेरा मानना है कि ग्रेस ऑफ मोनाको जैसी फिल्में भारत में वास्तव में चर्चाएं नहीं बटोरतीं. हमारे दर्शक सुपरहीरो वाली फिल्मों या आस्कर के लिए नामित फिल्मों को तरजीह देते हैं. चूंकि हमारे पास संसाधन हैं, हम इस फिल्म को (भारत में) 70 से अधिक जगहों पर रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं.