13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय ने आईओसी की नियुक्ति पर पेट्रोलियम मंत्री से राय मांगी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बारे में मानना है कि उसने नये पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से देश की सबसे बडी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के प्रमुख के पद पर बी अशोक की नियुक्ति पर राय मांगी है. इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) के कार्यकारी निदेशक (खुदरा बिक्री) बी अशोक को सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बारे में मानना है कि उसने नये पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से देश की सबसे बडी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के प्रमुख के पद पर बी अशोक की नियुक्ति पर राय मांगी है.

इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) के कार्यकारी निदेशक (खुदरा बिक्री) बी अशोक को सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने 9 अक्तूबर 2013 को कंपनी के के चेयरमैन पद के लिए चयनित कर लिया था लेकिन पूर्ववर्ती संप्रग सरकार अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले उनकी नियुक्ति नहीं कर पायी.

इस घटनाक्रम से जुडे सूत्रों ने कहा कि अशोक की नियुक्ति की फाइल पिछले महीने से प्रधानमंत्री कार्यालय में पड़ी है और पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधान को पत्र लिखा जिसमें उनकी टिप्पणी मांगी गयी है.

अशोक, आर एस बुटोला की जगह लेंगे जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए हैं. पूर्णकालिक अध्यक्ष की समय पर नियुक्ति न होने के कारण आईओसी के निदेशक मंडल के सबसे वरिष्ठ निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) आर के मल्होत्रा को फिलहाल चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सूत्रों ने कहा कि मुख्य सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरों से मंजूरी मिलने के बाद तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने अशोक की उम्मीदवारी की फाइल मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) को भेज दी थी.

सूत्रों ने बताया कि पूर्ववर्ती एसीसी जिसमें सदस्य के तौर पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संबद्ध मंत्रालय के प्रभारी मंत्री होते थे. नई सरकार के गठन के बाद एक नई समिति बनाई गई है. नियुक्ति संबंधी सारी फाइलों को संबंधित मंत्रालयों को वापस किया जा रहा है और इन पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि आईओसी के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने फाइल वापस नहीं भेजी है सिर्फ अशोक की नियुक्ति पर प्रधान की राय मांगी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें