13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेट में गड़बड़ी, ठप रहा वाहनों का रजिस्ट्रेशन

धनबाद: नेट में गड़बड़ी के कारण धनबाद डीटीओ कार्यालय में मंगलवार को मात्र 20 वाहनों का ही निबंधन हुआ है. दोपहर 12 बजे से निबंधन व नंबर आवंटन करने वाला सिस्टम बैठ गया. विभागीय कर्मचारी ऑफिस में बैठे रहे. वाहन निबंधन के लिए लाइन में लगे लोग तीन बजे के बाद वापस लौट गये. जिले […]

धनबाद: नेट में गड़बड़ी के कारण धनबाद डीटीओ कार्यालय में मंगलवार को मात्र 20 वाहनों का ही निबंधन हुआ है. दोपहर 12 बजे से निबंधन व नंबर आवंटन करने वाला सिस्टम बैठ गया.

विभागीय कर्मचारी ऑफिस में बैठे रहे. वाहन निबंधन के लिए लाइन में लगे लोग तीन बजे के बाद वापस लौट गये. जिले में एक दिन में 100-125 वाहनों का निबंधन होता है. निबंधन के समय ही निजी वाहनों का एकमुश्त कर भुगतान करना पड़ता है जो कंप्यूटर के माध्यम से जमा होता है. एक दिन में डीटीओ ऑफिस के वाहन नामक कंप्यूटर में 100-125 वाहनों का निबंधन कर पांच-छह लाख रुपये की आय होती है. आज गड़बड़ी के कारण 25-30 वाहनों का ही निबंधन हुआ और मात्र दो लाख रुपये जमा हो सके. डीटीओ ऑफिस के कर्मचारियों का कहना है कि रांची से ही सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण सप्ताह में एक- दो दिन इस तरह की गड़बड़ी होती है. यह गड़बड़ी सभी जिलों में हो रही है.

ऑन लाइन टैक्स भुगतान बनी परेशानी : कॉमर्शियल वाहनों का टैक्स भुगतान डीटीओ ऑफिस में 16 अप्रैल से बंद है. टैक्स ऑन लाइन भुगतान हो रहा है. कहीं से भी नेट बैकिंग के माध्यम टैक्स जमा हो रहा है. नेट की गड़बड़ी से इसमें भी लोगों को परेशानी होती है. रकम कट जाती है लेकिन टैक्स टोकन नहीं निकलता है. लिंक फेल होने से परेशानी हो रही है. डीटीओ द्वारा इस तरह की गड़बड़ी से विभाग को अवगत कराया गया है. राजस्व की क्षति की बात बतायी गयी है.

एनइएफटी से भुगतान की तैयारी : ऑन लाइन कॉमर्शियल वाहनों का टैक्स भुगतान में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए परिवहन विभाग दूसरे विकल्प पर विचार कर रहा है. बैंकों के माध्यम से एनइएफटी से टैक्स भुगतान कराने की योजना है. जुलाई के अंत तक इस योजना को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें