पुटकी: मुनीडीह प्रोजेक्ट में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी मनोज कुमार (33) की बालूडीह स्थित क्वार्टर कैंपस में गिर जाने से मौत हो गयी. घटना शाम चार बजे की है. तब क्वार्टर बंद था.
बताया जाता है कि वह तीन माह से डय़ूटी पर भी अनुपस्थित चल रहा था. पत्नी अपने तीन पुत्री और एक पुत्र के साथ लोयाबाद स्थित अपने भाई के यहां गयी हुई थी.
मृतक के पिता बीसीसीएलकर्मी हरिलाल हरिजन की मौत के बाद उसकी पत्नी को कंपनी में नौकरी मिली थी. उसके बाद मां की मृत्यु के बाद मनोज को कंपनी ने नौकरी दी थी. मुनीडीह ओपी प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला अत्यधिक शराब पीने से मौत का लगता है. शव को लिया है, बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी.