11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा स्पेशल ट्रेन 13 को चलेगी

रांची: पूर्व मध्य रेलवे की ओर से नागपुर में आयोजित परीक्षा के लिए 13 व 27 जून को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. परीक्षा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05591) दरभंगा से 13 व 27 जून (शुक्रवार) को सुबह 08़ 45 बजे खुलेगी और शनिवार को दिन के तीन बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में, (ट्रेन नंबर […]

रांची: पूर्व मध्य रेलवे की ओर से नागपुर में आयोजित परीक्षा के लिए 13 व 27 जून को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. परीक्षा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05591) दरभंगा से 13 व 27 जून (शुक्रवार) को सुबह 08़ 45 बजे खुलेगी और शनिवार को दिन के तीन बजे नागपुर पहुंचेगी.

वापसी में, (ट्रेन नंबर 05592) ट्रेन नागपुर से 15 एवं 29 जून को शाम साढ़े सात बजे खुलेगी और मंगलवार को सुबह 05.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन गोमो, राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंडिया होते हुए नागपुर जायेगी. इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव भी होगा. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, स्लीपर क्लास के 11, अनारक्षित क्लास के 05 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें