नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज पश्चिम दिल्ली के एक निजी अस्पताल को बंद करने का आदेश दिया क्योंकि वहां एक मरीज का शुरु में एक ऐसे व्यक्ति ने इलाज किया, जिसे डाक्टरी नहीं आती थी और इससे बाद में मरीज की मौत हो गई.
दिल्ली सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि रोहिणी के सेक्टर 16 के ‘सत्यम हास्पिटल’ को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बंद करने के आदेश दिए हैं क्योंकि अस्पताल ने दिल्ली नर्सिंग होम पंजीकरण (संशोधन) नियम 2011 को उल्लंघन किया, जिससे मरीज को वहां इलाज कराने पर घातक परिणाम भुगतने पडे.
निदेशक स्वास्थ्य सेवा डा. एन वी कामत ने बताया कि अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. दिल्ली मेडिकल काउंसिल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘यह पाया गया कि मरीज कामिनी सोलंकी का इस अस्पताल में एक नौसीखिए ने इलाज किया, जो वहां डाक्टर के तौर पर काम कर रहा था और गलत इलाज से महिला की मौत हो गई.