धनबाद: एकल विद्यालय संघ मार्च 2015 में 25 वर्ष पूरा करने पर अपना रजत जयंती समारोह धनबाद में मनायेगा. संघ के अखिल भारतीय प्रमुख माधवेंद्र ने सोमवार को स्थानीय राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.
यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. उसमें संघ के विदेश में संचालित 14 शाखाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. कार्यक्रम एक से तीन मार्च तक स्थानीय गोल्फ ग्राउंड व न्यू टाउन हॉल में आयोजित होंगे. कार्यक्रम में लगभग 2000 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे, जिसमें 600 के करीब वक्ता होंगे.
समारोह का मुख्य फोकस : राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के जरिये क्या पहचान बनायी है, इसको फिल्म के माध्यम से दर्शाया जायेगा. उद्घाटन आरएसएस के सर संघ चालक माधव राव भागवत करेंगे. माधवेंद्र ने बताया कि 1989 में जब यह राज्य दक्षिण बिहार में जाना जाता था, उस समय धनबाद के समाजसेवी मदन लाल अग्रवाल ने इसकी शुरुआत धनबाद से ही की थी. इसलिए समारोह धनबाद में होगा. देश के 60 हजार, झारखंड में 4,600 व धनबाद में तीन सौ एकल विद्यालय संचालित हैं.
वन बंधु परिषद धनबाद चैप्टर का उद्घाटन 29 को : माधवेंद्र ने बताया कि संघ का घटक वन बंधु परिषद धनबाद चैप्टर का उद्घाटन 29 जून को होगी. समारोह धनबाद क्लब में आयोजित होगा. इस संस्थान का काम एकल विद्यालय अभियान के लिए आर्थिक व संसाधन से मदद करना है. इसका कार्यालय धैया स्थित नारायणी में योगेंद्र तुलस्यान के निवास में होगा. राज्य में यह तीसरा चैप्टर होगा. इससे पहले करीब दो साल रांची व जमशेदपुर चैप्टर संचालित है. प्रेसवार्ता में प्राचार्य फूल सिंह, चंद्रशेखर अग्रवाल, संजय साहू, हरेराम गुप्ता, योगेंद्र तुलस्यान, शंकर दयाल बुधिया, ओम अग्रवाल मौजूद थे.