नयी दिल्ली : चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी किया हुआ वीजा जारी करने को सद्भावना वाला रुख करार देते हुए कहा कि इस तरह की नीति से भारत और चीन की स्थितियां कमतर नहीं होतीं जिनके बीच इलाके के एक बड़े हिस्से को लेकर विवाद है.
भारत दौरे पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, चीन ने स्थानीय लोगों के यात्रा करने की जरुरत को पूरा करने के लिए नत्थी वीजा जारी करने का विशेष प्रबंध किया है. यह सद्भावना और लचीलापन वाला रुख है तथा अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हम इन लोगों के विदेश जाने से जुडी चिंता का निवारण नहीं कर सकेंगे.
उन्होंने कहा, अगर यह भारतीय पक्ष को स्वीकार होगा तो भविष्य में इसे जारी रखा जा सकता है क्योंकि इससे सीमा के सवाल पर हमारी स्थितियां कमजोर नहीं होती अथवा उनके साथ कोई समझौता नहीं होता. इससे हम इन लोगों के सवाल का निवारण करने में सक्षम रहेंगे.
अपने दो दिवसीय भारत दौरे के समापन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वांग ने कहा कि वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श के दौरान नत्थी वीजा के मुद्दे पर आगे चर्चा हो सकती है. उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढाने के लिए वीजा प्रणाली को सरल बनाने की पैरवी की.