15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय, हरिवंश, शैलजा, मिथुन सहित 25 सदस्यों ने ली राज्यसभा में शपथ

नयी दिल्ली : बिहार से निर्वाचित राज्यसभा सांसद हरिवंश ने आज शपथ ली. उनके साथ-साथ सदन में आज 25 नये सदस्यों को भी शपथ दिलायी गयी. उन्हें जनवरी माह में निर्वाचित घोषित किया गया था.हरिवंश प्रभात खबर के प्रधान संपादक हैं. राज्यसभा में आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, संजय सिंह, फिल्म अभिनेता एवं […]

नयी दिल्ली : बिहार से निर्वाचित राज्यसभा सांसद हरिवंश ने आज शपथ ली. उनके साथ-साथ सदन में आज 25 नये सदस्यों को भी शपथ दिलायी गयी. उन्हें जनवरी माह में निर्वाचित घोषित किया गया था.हरिवंश प्रभात खबर के प्रधान संपादक हैं.

राज्यसभा में आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, संजय सिंह, फिल्म अभिनेता एवं तृणमूल के मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा के प्रभात झा एवं विजय गोयल सहित 25 नये सदस्यों ने शपथ ली.

सोलहवीं लोकसभा चुनाव के बाद उच्च सदन की पहली बैठक में आज आंध प्रदेश से दो, असम से एक, बिहार से तीन, गुजरात से दो, हरियाणा से एक, झारखंड से दो, मध्य प्रदेश से दो, महाराष्ट्र से दो, राजस्थान एवं तमिलनाडु से दो-दो, तेलंगाना से एक और पश्चिम बंगाल से पांच नवनिर्वाचित सदस्यों ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली.

इन सदस्यों में से अधिकतर ने हिंदी में शपथ ली लेकिन कुछ सदस्यों ने बांग्ला, गुजराती, तमिल तेलुगु जैसी अपनी मातृभाषाओं में शपथ ली.सभापति हामिद अंसारी ने राज्यवार इन नये सदस्यों को शपथ के लिए बुलाया. आंध्र प्रदेश से निर्वाचित टीआरएस के के केशव राव ने तेलुगु और कांगे्रस के टी सुब्बीरामी रेड्डी ने अंग्रेजी में शपथ ली.असम से निर्वाचित कांग्रेस के डॉ संजय सिंह ने हिंदी में शपथ ली.

बिहार से निर्वाचित जदयू की कहकशां परवीन, हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर ने हिंदी में शपथ ली. सभापति ने भाजपा के आर के सिन्हा का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा लेकिन वह सदन में उपस्थित नहीं थे. गुजरात से निर्वाचित भाजपा के चुनीभाई कांजीभाई गोहेल एवं शंभुप्रसाद बलदेवदासजी टुंडिया ने गुजराती में शपथ ली.

हरियाणा से निर्वाचित कांगे्रस नेता कुमारी शैलजा, झारखंड से राजद नेता पे्रमचंद गुप्ता, निर्दलीय परिमल नथवानी, मध्य प्रदेश से कांगे्रस नेता दिग्विजय सिंह एवं भाजपा नेता प्रभात झा तथा राजस्थान से भाजपा नेता विजय गोयल एवं नारायण लाल पंचारिया ने हिंदी में शपथ ली. महाराष्ट्र से निर्वाचित आरपीआई (ए) के रामदास अठावले ने हिंदी और कांग्रेस के हुसैन दलवई ने मराठी में शपथ ली. तमिलनाडु से निर्वाचित माकपा के टी के रंगराजन एवं द्रमुक के तिरुचि शिवा ने तमिल में शपथ ली.

पश्चिम बंगाल से निर्वाचित तृणमूल सदस्य एवं फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी में शपथ ली. राज्य से निर्वाचित माकपा के रितव्रत बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के जोगेंद्रनाथ चौधरी एवं अहमद हसन ने बांग्ला में जबकि तृणमूल के ही कंवरदीप सिंह ने अंग्रेजी में शपथ ली.

सभापति ने इन सदस्यों के शपथ लेने के बाद घोषणा की कि उच्च सदस्य के लिए निवार्चित होकर आये 28 अन्य नये सदस्यों ने उनके कक्ष में पिछले दिनों शपथ ली थी.

जिन राज्यसभा उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया उनमें जदयू के रामनाथ ठाकुर, हरिवंश और कहकशां परवीन जबकि भाजपा के सी पी ठाकुर और आर के सिन्हा शामिल हैं. जदयू के तीनों उम्मीदवार संसद के उच्च सदन में पार्टी के नये चेहरे हैं.

बिना एक पैसा खर्च के राज्यसभा!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें