लंदन : अभिनेत्री क्रिस्टेन डन्स्ट का कहना है कि वह अपने बच्चों को ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करेंगी. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय डन्स्ट इन दिनों ऑन द रोड के सह कलाकार गैरेट हेडलन के करीब हैं. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे ग्लैमर की दुनिया में जाएं.
उन्होंने कहा, मैं निश्चित रुप से चाहूंगी कि वह खुश रहें और अगर अभिनय की दुनिया में आ कर उन्हें खुशी मिलती है तो मैं उन्हें नहीं रोकूंगी. लेकिन खुद अपने आप से मैं उन्हें ग्लैमर की दुनिया में जाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करुंगी, न ही कोई दबाव डालूंगी.