पुणे : पिछले माह उपनगरीय हाडापसार में आइटी पेशेवर की हत्या के संबंध में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फेसबुक पर छत्रपति शिवाजी और शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की अपमानजनक पोस्ट डालने के कारण इस क्षेत्र में काफी हिंसा हुई थी.
हाडापसार पुलिस चौकी के एक अधिकारी ने कहा कि कल रात गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी स्वयंभू संगठन हिंदू राष्ट्र सेना से जुडे हैं और 28 वर्षीय मोहसिन शेख की हत्या के मामले में इनकी संलिप्तता का शक है. 31 मई को फेसबुक पर अज्ञात लोगों द्वारा डाले गए पोस्ट में विवादित तस्वीरें मिलने के बाद मोहासिन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
ताजा गिरफ्तारियों के साथ शेख पर हुए इस घातक हमले के मामले में गिरफ्तार हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं की कुल संख्या 19 पहुंच गई है. एचआरएस के प्रमुख धनंजय देसाई को भी सामाजिक सद्भाव के लिए नुकसानदायक भडकाऊ साहित्य वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 2 जून को भीड़ द्वारा की गई हिंसा के इस मामले में भी देसाई की भूमिका की जांच की जा रही है.
शहर की पुलिस ने कहा कि इसी बीच कल रात एक दूसरी फेसबुक पोस्ट सामने आने के बाद शहर के कुछ हिस्सों में तनाव व्याप्त हो गया. इस पोस्ट में एक चर्चित राष्ट्रीय हस्ती के खिलाफ अपमानजनक बातें कही गई हैं. इस पोस्ट के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया कार्यककर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए.
पुणे नगर निगम के सूत्रों ने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं में कुछ बसों को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले आया गया. पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शहर और उपनगरों में कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.