अबुधाबी : अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ने फीफा में ‘रिश्वतखोरी’ पर बरसते हुए कतर को विश्व कप की मेजबानी दिलाने में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
माराडोना ने अबुधाबी के दैनिक अल इत्तिहाद से कहा ,‘‘ विश्व फुटबाल की शीर्ष ईकाई में काफी रिश्वतखोरी हो रही है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये. यह पैसा कहां गया, किसने लिया और क्यांे. इन सभी बातों की जांच होनी चाहिये.’’ कतर को 2022 विश्व कप की मेजबानी दिये जाने पर काफी विवाद पैदा हो गया है. ऐसे आरोप हैं कि इसके लिये फीफा अधिकारियों को मोटी रिश्वत दी गई है.