बहुत समय के बाद भारतीय टेलीविजन पर चैनल की जंग में कलर्स पीछे रह गया और लाइफ़ ओके ने बाज़ी मार ली.
मई के अंतिम सप्ताह में स्टार प्लस नंबर एक पर रहा. ज़ी टीवी दूसरे स्थान पर रहा और नंबर तीन पर एंट्री ली लाइफ़ ओके ने.
(जोधा-अकबर के प्यार को मिला अंजाम)
चैनल की दौड़ में नंबर तीन पर रहे लाइफ़ ओके पर 31 मई को प्रसारित हुआ ‘लाइफ़ ओके अवॉर्ड शो’ को काफ़ी व्यूअरशिप मिली.
इस शो पर टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों को परफॉर्म करते और अवॉर्ड लेते देखा गया.
इनमें अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार, भारती सिंह जैसी लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन और सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर जैसे युवा कलाकार भी शामिल थे.
इस अवॉर्ड फंक्शन ने 33 मिलियन जीवीएम यानी ग्रॉस टेलीविजन व्यूअरशिप चैनल को दी.
पिछले सप्ताह इस चैनल को कुल 365 मिलियन व्यूअरशिप मिली.
‘दिया और बाती हम’ फिर टॉप पर
शो की जंग में पिछले हफ़्ते ‘दिया और बाती हम’ पहले नंबर पर रहा. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ़्ते में शो पर संध्या और कविता के बीच में ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
(‘जय हो’ के साथ स्टार प्लस ने बनाया रिकॉर्ड)
दूसरी तरफ शो में सूरज ड्राइविंग सीखकर पत्नी संध्या को चौंकाने की तैयारी कर रहा है.
दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया ज़ी टीवी के प्रोग्राम ‘जोधा अकबर’ ने.
‘साथिया’ और ‘ये रिश्ता’ भी छाए
तीसरे नंबर पर रहा स्टार प्लस का शो ‘साथिया’. शो में आखिरकार राधा का षडयंत्र सबके सामने आ ही गया.
सबको पता चल जाता है कि राधा ने ही कोकिला बेन की दवाई बदली थी ताकि उनकी यादाश्त वापस ना आ सके.
(‘दबंग संध्या’ ने सबको लुभाया)
चौथे नंबर पर रहा स्टार प्लस का ही एक और कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’.
निर्देशक जय कालरा और राम पांडे इस सीरियल के ज़रिए हमेशा कुछ ना कुछ नया दिखाने की कोशिश करते रहते हैं.
फिलहाल नैतिक और अक्षरा के बेटे दुग्गु को डायबिटीज़ हो गया है और अक्षरा इस बात को लेकर काफी परेशान है.
‘ये हैं मोहब्बतें’ ने अपनी टीआरपी को बरक़रार रखा है. पिछले सप्ताह ये शो पांचवें नंबर पर रहा.
शो अभी काफी दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है जहां दर्शकों को रोमी का असली चेहरा नज़र आ आ सकता है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)