धनबाद: ऊर्जा विभाग के एरिया बोर्ड एवं टीआरडब्ल्यू ( ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप ) में धारा 144 लगाने के लिए महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष कुमार सिंह ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.
श्री सिंह ने कहा है कि आये दिन कुछ न कु छ न लोग आ जाते हैं जिससे काफी दिक्कत होती है. मालूम हो कि हजारीबाग की घटना के बाद धनबाद में भी कुछ लोग बाल बच्चे के साथ पिछले दिन जीएम कार्यालय आ गये थे. संयोग था कि उस दिन जीएम एवं वरीय अधिकारी मीटिंग में भाग लेने के बाहर गये हुए थे. हजारीबाग की घटना के बाद से ऊर्जा विभाग सतर्कता बरत रहा है.
एसडीओ व जेई को शो- कॉज
जीएम ने बताया कि जब पर्याप्त संख्या में ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध है तो फिर क्यों तेतुलमारी के नगरीकला गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने के डेढ़ माह बाद बदला गया. जीएम ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को शो-कॉज किया है. श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि ट्रांसफॉर्मर जलने पर तुरंत उसे बदल दें. टीआरडब्ल्यू में ट्रांसफॉर्मर हमेशा बनाकर तैयार रहता है.