11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारोः बिजली के लिए 22 घंटे जाम

बोकारो, चासः दिल्ली के बाद झारखंड में बढ़ती गरमी के साथ ही बिजली संकट और गहराने लगा है. विरोध में राज्य के हर कोने में लोग सड़क पर उतरने लगे हैं. बिजली के लिए चास में हजारों लोग 22 घंटे तक सड़क पर बैठे रहे. संताल परगना में बिजली की हालत बदतर है. लोग सड़क […]

बोकारो, चासः दिल्ली के बाद झारखंड में बढ़ती गरमी के साथ ही बिजली संकट और गहराने लगा है. विरोध में राज्य के हर कोने में लोग सड़क पर उतरने लगे हैं. बिजली के लिए चास में हजारों लोग 22 घंटे तक सड़क पर बैठे रहे. संताल परगना में बिजली की हालत बदतर है. लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. हजारीबाग में बिजली के लिए पहले से आंदोलन जारी है. पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा समेत कई लोग जेल में हैं. अन्य जिलों में भी लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

चास, बोकारोः भीषण गरमी में बिजली संकट से जूझ रहे चास के लोगों ने नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर 22 घंटे तक नेशनल हाइवे-23 को जाम किया. जाम के कारण रांची-धनबाद व जमशेदपुर-बोकारो मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप रहा. शनिवार को पुलिस ने लाठी चार्ज किया, तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. लाठी चार्ज होते ही भगदड़ मच गयी. लगभग एक दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए. लोगों के आक्रोश को देख कर कोई भी राजनीतिक दल का नेता, सांसद, विधायक मौके पर नहीं आये. स्थानीय लोग नेता को कोस रहे थे. लोगों ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. दोपहर दो बजे जाम खत्म हुआ. पूरे चास क्षेत्र में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गयी है.

जीएम को बुलाने पर अड़े थे लोग : शुक्रवार से ही बंद चास की सभी दुकानें धारा 144 लागू होने व सड़क जाम के कारण शनिवार को भी बंद रही. बिजली को लेकर चासवासी शुक्रवार दोपहर तीन बजे ही सड़क पर उतर गये थे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ डाले. कई ट्रक के चक्कों की हवा निकाल दी. आवागमन ठप रहने से गरगा पुल के दोनों तरफ पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. आंदोलनकारी जीएम को सड़क पर बुला कर सबके के सामने वार्ता करने की मांग पर अड़े थे.

झारखंड बनने के बाद सबसे बड़ा आंदोलन : झारखंड बनने के बाद चास में किसी समस्या को लेकर पहली बार हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर जुटी थी. भीड़ का नेतृत्व करनेवाला कोई नेता नहीं था. स्थानीय लोगों ने किसी भी नेता को सामने आने नहीं दिया. हजारों लोगों की भीड़ शुक्रवार की शाम से ही सड़क पर थी. गरगा पुल के अलावा सेक्टर एक सी होकर जानेवाली चास के भर्रा पुल, सेक्टर एक बी-भोजपुर कॉलोनी पुल को जाम कर दिया गया था. चास के गली-मुहल्ले की सड़क से भी किसी वाहन को नहीं गुजरने दिया जा रहा था.

दूल्हा को पैदल ही जाना पड़ा : लगन का मुहूर्त की वजह से कई दूल्हा को कार छोड़ कर पैदल चास पार करना पड़ा. बैंड पार्टी को भी पैदल जाना पड़ा. गरगा पुल के नीचे से लोग पैदल गुजर रहे थे. फिलहाल चास के सभी चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. चास एसडीओ स्वयं विधि व्यवस्था की कमान थामे हुए हैं. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए मौके पर वज्र वाहन, आंसू गैस के वाहन व टाइगर मोबाइल व अगिAश्मन की गाड़ियां मौजूद हैं.

चौपारण. पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बाद में सभी लोगों को निजी मुचलके के बाद रिहा कर दिया गया. गिरफ्तारी देनेवालों में परमेश्वर साहू, राजेश सहाय,राजेंद्र राणा,बाल किशुन यादव,निर्मल दांगी,दिनेश यादव,इंद्रदेव साव,अशोक कुमार गुप्ता,बबलु सिंह,योगेश सिंह अजय राय,रामाधीन पांडेय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें