फारबिसगंजः भारतीय जीवन बीमा (एलआइसी) के स्थानीय शाखा से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपये जमा करने जा रहे एलआइसी के शाखा प्रबंधक से अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर रुपये से भरा अटैची लूट लिया. दो बाइक पर सवार होकर आये पांच सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अटैची में 18 लाख 89 हजार 270 रुपये था.
लोगों को भी दी धमकी : शनिवार को लगभग 11 बजे एलआइसी ऑफिस की सीढ़ी पर यह घटना हुई. शाखा प्रबंधक शोभनाथ मित्र व कर्मचारी राजीव रंजन दास ने बताया कि वे दोनों रुपये से भरी अटैची लेकर सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे. इस दौरान पल्सर व ग्लेमर बाइक पर आये पांच अपराधियों ने उन्हें सीढ़ी पर ही घेर लिया. गोली मारने की धमकी देते हुए पिस्टल से प्रहार कर घायल करते हुए उनसे अटैची छीन लिया. अपराधी भागने के क्रम में बैंक के समीप मौजूद लोगों को भी पिस्टल लहराते हुए धमकाया. इस दौरान जब बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड देवानंद मेहता ने अपराधियों को रोकना चाहा तो उसे भी जान मारने की धमकी दी.
घटना के बाद एलआइसी ऑफिस में अफरा तफरी : घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विपिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित शाखा प्रबंधक व कर्मी से जानकारी ली. इस दौरान एसपी विजय कुमार वर्मा भी पहुंचे. उन्होंने शाखा प्रबंधक से कहा कि इतनी बड़ी राशि के जमा व निकासी के समय उन्होंने पुलिस से मदद क्यों नहीं ली, जबकि सभी बैंकर्स को यह बताया जा चुका है. उन्होंने शाखा प्रबंधक से जमा राशि का प्रतिदिन का ब्योरा मांगा. शाखा प्रबंधक ने एसपी को बताया कि लूट में दो बाइक पर सवार पांच अपराधी शामिल थे. सभी पिस्टल से लैस थे. सभी 30 से 35 वर्ष के थे. एक बाइक पर तीन व एक पर दो अपराधी बैठे थे. शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रतिदिन बैंक में रुपये जमा किया जाता है. घटना के बाद एलआइसी में अफरा तफरी मची थी.