भागलपुर: भागलपुर व आसपास के कई जिलों के लोगों को विक्रमशिला सेतु पर हर रोज लग रहे जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. पुल व पुल के दोनों ओर पहुंच पथ पर जाम का लगना अनवरत जारी रहता है. शुक्रवार की सुबह भी विक्रमशिला पुल व पुल के दोनों ओर लगे जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रोजाना लगने वाले जाम को देखते हुए भागलपुर पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को पुल के दोनों छोर, पुल के मध्य, सबौर, कहलगांव सहित 12 जगह पर चेकपोस्ट बनाने की योजना बनायी थी. हालांकि शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने थोड़ी तत्परता दिखाई और इसी वजह से पुल पर गाड़ियां धीरे-धीरे सरकती रही.
शुक्रवार को पुल के दक्षिणी छोर पर पुलिस जवानों की तैनाती थी, लेकिन बीच पुल पर जरूरत होने के बावजूद जवान नहीं दिखे. इस वजह से छोटे-बड़े वाहन नियम तोड़ते रहे. आगे निकलने की होड़ में वाहन अपना लेन छोड़ दूसरे लेन को भी जाम कर देते थे.
नवगछिया जीरो माइल से भागलपुर की ओर आनेवाली सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. सुबह से दोपहर तक पुल पर जगह-जगह जाम लगता और छूटता रहा. पुल का फुटपाथ आवाजाही के लिए पैदल लोगों, साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों का सहारा बना. काफी जद्दोजेहद के बाद दोपहर बाद जाम से निजात मिल पायी.