खिजरसराय: गया जिले के नीमचक बथानी थाने के सिमरौर गांव में शुक्रवार की सुबह को वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई. यह संयोग रहा कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
सूचना पाकर एएसपी अशोक कुमार सिंह ने घटनास्थल पर नीमचक बथानी के डीएसपी मोहम्मद अली अंसारी, बथानी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन पासवान, खिजरसराय थाना व सरबहदा ओपी की पुलिस को भेजा. पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर गोली चलाने वाले असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की. लेकिन, पुलिस के आने के पहले गोली चलाने वाले लोग वहां से निकल गये थे.
इधर, किसी भी विपरीत स्थिति से निबटने के लिए सिमरौर गांव में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूरे दिन पुलिस पदाधिकारी व जवानों की चहल-कदमी होती रही.