ठाणे:पैसे कमाने के लिए लोग काफी तत्पर रहते हैं लेकिन आपने ऐसा कृत्य शायद ही कहीं सुना होगा या पढ़ा होगा. ठाणे के नवघर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी बीबी की अश्लील फिल्म बनाकर उसका वीडियो पोर्नोग्राफिक साइट पर डाल दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
नवघर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय कुरंडकर ने कहा कि उस व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पति ने ऐसा धन कमाने के लिए किया क्योंकि वह बेरोजगार है.पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आशीष गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्ता ने भायंदर क्षेत्र में नवघर निवासी गुप्ता को गिरफ्तार किया. उसपर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है.