निर्मली (सुपौल)/फुलपरास, मधुबनीः निर्मली वार्ड नंबर दो के लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट स्थित ज्ञान गंगा निकेतन लॉज में गुरुवार की रात मैट्रिक छात्र रमेश भारती की उसके तीन दोस्तों ने चाकू से गोद दिया. बुरी तरह घायल अवस्था में रमेश को डीएमसीएच ले जाया गया जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. लॉज संचालक व अन्य लोगों ने आरोपित तीनों छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया.
मृतक के भाई राम प्रवेश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी नेशार अहमद ने बताया कि गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि फुलपरास के घोघरडीहा थाना के गीधा गांव निवासी अजीत कुमार यादव के पुत्र रमेश भारती अपने गांव के दो दोस्तों मुकेश व मनोज के साथ मैट्रिक का रिजल्ट देखने निर्मली गया था. परीक्षा में रमेश प्रथम आया था. सभी काफी खुश थे.
रात हो जाने के कारण ये तीनों निर्मली वार्ड नंबर दो के लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट राजवंशी के किराये के कमरे (लॉज) पर गये. जहां देर रात में रमेश के तीनों दोस्त मनोज, मुकेश व राजवंशी ने चाकू से हमला कर उसे दिये. रमेश के चिल्लाने पर लॉज के संचालक अशोक कुमार आलोक व अन्य लोग जब पहुंचे तो पाया कि रमेश के पेट में छुरा लगा था और वह गंभीर रूप से घायल था. घायल रमेश से मिले मोबाइल नंबर पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन घायल छात्र को इलाज के लिये डीएमसीएच ले गये, जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर लॉज संचालक व अन्य लोगों ने तीनों छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया.