9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे शुरू हुई रिवीज़न एप्लिकेशन

विलियम स्माले बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी सफल व्यवसाय का विचार कहीं से भी आ सकता है लेकिन ज़ेर्मेन हैगन के लिए ये उनकी व्यक्तिगत ज़रूरत के परिणामस्वरूप हुआ. विश्वविद्यालय के अपने आख़िरी वर्ष में उन्होंने पाया कि उनके पास अपनी पढ़ाई को फिर से एक बार देखने के लिए काफ़ी कम वक़्त है क्योंकि रिवीज़न एप्लीकेशन […]

सफल व्यवसाय का विचार कहीं से भी आ सकता है लेकिन ज़ेर्मेन हैगन के लिए ये उनकी व्यक्तिगत ज़रूरत के परिणामस्वरूप हुआ.

विश्वविद्यालय के अपने आख़िरी वर्ष में उन्होंने पाया कि उनके पास अपनी पढ़ाई को फिर से एक बार देखने के लिए काफ़ी कम वक़्त है क्योंकि रिवीज़न एप्लीकेशन की खोज करने वाले हैगन उस वक़्त अपने कमरे से कपड़े का व्यवसाय करते थे.

जब उनके दोस्त क्लास कर रहे थे, लाइब्रेरी जा रहे थे उस वक़्त वे अपने कमरे में डब्बों के बीच घिरे रहते थे और घंटों उन डब्बों में अपने ग्राहकों को पार्सल भेजने के लिए कपड़े डालते रहते थे.

जैसे ही परीक्षा के दिन नज़दीक आए हैगन के पास अपने दोस्तों से नोट लेने के अलावा कोई चारा नहीं था. दोस्तों के नोट्स की बदौलत वे लंदन के ब्रूनेल विश्वविद्यालय से स्नातक हो पाए.

इस संबंध में उनका कहना है, "इस वाकये ने मुझे रिवीज़न एप्लीकेशन का विचार दिया. मैंने माना कि सैकड़ों छात्र ऐसी स्थिति में रिवीज़न नोट्स के लिए हताश होते हैं और इस ज़माने में लोग ज़्यादातर अपना वक़्त मोबाइल पर गुज़ारते हैं इसलिए मैंने सोचा क्यों ना जितना हो सकता है उतना रिवीज़न नोट्स इकट्ठा करके उन्हें एक स्मार्ट फ़ोन एप्लीकेशन के रूप में ढाल दिया जाए."

पहला संस्करण

चूंकि हैगन ब्रूनेल विश्वविद्यालय से वित्तीय कम्प्यूटिंग में स्नातक थे इसलिए वे इस एप्लिकेशन का पहला संस्करण ख़ुद से लाने में सक्षम थे.

उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों से मिलने वाले सारे नोट्स इस पर भर दिए. उन्होंने कहा, "मैं इस एप्लिकेशन पर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए धक्के खा रहा था."

लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें एक सफल व्यवसायिक मोबाइल एप्लिकेशन चलाने की जानकारी नहीं है. इसलिए उन्होंने फ़ैसला किया कि किसी कंपनी के लिए काम करके सिखेंगे.

Undefined
कैसे शुरू हुई रिवीज़न एप्लिकेशन 2

हैगन ब्रूनेल विश्वविद्यालय से वित्तीय कम्प्यूटिंग में स्नातक होने के कारण एप्लिकेशन का पहला संस्करण ख़ुद से लाने में सक्षम थे.

उन्होंने अपने व्यवसायिक कौशल को निखारने की ज़रूरत भी महसूस की. इसके लिए उन्होंने कार-निर्माता कंपनी होंडा में नौकरी के लिए आवेदन दिया.

एक साल तक होंडा के यूरोप स्थित मुख्यालय में काम करके उन्होंने मूल्य निर्धारण और लाभ कमाने के गुर सिखे.

जब वे आश्वस्त हो गए कि उनके पास अब रिवीज़न एप्लिकेशन शुरू करने की सारी जानकारी हासिल हो गयी है तो उन्होंने नवंबर 2010 में अपना व्यवसाय शुरू किया.

चूंकि इसी काम में अब उनका सारा वक़्त लगन लगा तो उन्होंने अपने कपड़े का व्यवसाय बंद कर दिया.

उन्होंने अपने पुराने दोस्तों के नोट्स पर भरोसा करने के बजाए शिक्षकों के एक दल को नोट्स बनाने के लिए रखा जो सीधे तौर पर राष्ट्रीय विद्यालय और कॉलेज के पाठ्यक्रम पर आधारित था.

हैगन का कहना है, "अभिभावकों को पूर्ण आश्वस्त करना ज़रूरी था."

रिवीज़न एप्लिकेशन ने जल्द ही सफलता अर्जित कर ली और ब्रिटेन में 10 लाख लोगों ने इसे अपनाया. रिवीज़न एप्लिकेशन देश में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला शिक्षा से जुड़ा हुआ एप्लिकेशन है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें