जमशेदपुर: दपू रेलवे की विजिलेंस की टीम ने आद्रा डिवीजन के भोजुडीह स्टेशन पर छापेमारी कर आठ लाख के पंच टिकट (पॉकेट कार्ड टिकट : पीसीटी) गायब होने का मामला पकड़ा है.
स्टेशन के कॉमर्शियल और एकाउंट डिपार्टमेंट के अधिकारी से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि आरंभिक जांच में पदाधिकारियों ने गायब टिकटों के बारे में जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की है.
विजिलेंस टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है. टीम को शक है कि कुछ रेलकर्मी भी इसमें संलिप्त हो सकते हैं. दपू रेलवे जीएम ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं.