भागलपुर: राशन कार्ड नहीं मिलने से नाराज वार्ड 15 के लोगों ने पार्षद मो असगर के खिलाफ मोरचा खोल दिया. आक्रोशित जनता ने तातारपुर स्थित नगर निगम गोदाम के निकट जब्बारचक – तातारपुर मार्ग पर बांस बल्ला लगा चार घंटे जाम किया.
पार्षद के खिलाफ टायर जला कर विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी की. हंगामा की सूचना पर कोतवाली व तातारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और जाम हटवाया.
बुधवार को करीब 11 बजे वार्ड 15 के अंतर्गत बिजलीचक, जब्बारचक व तातारपुर मोहल्ले की महिलाएं, पुरुष व बच्चे पार्षद द्वारा राशन कार्ड नहीं दिये जाने पर आक्रोशित हो गये. बीबी नरगिस, मुन्नी खातून, बीबी गुलशन आदि महिलाओं ने बताया कि पार्षद मो असगर वार्ड की जनता की समस्या को नहीं सुनते हैं. राशन कार्ड मांगने पर जनगणना की रसीद मांगते हैं. यहां के लोगों का जनगणना में नाम आ चुका है, लेकिन अधिकारी की ओर से कोई रसीद उन्हें नहीं दी गयी है. ऐसे में यहां की जनता रसीद कहां से लाये.
महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में कूड़ा का अंबार है. लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. सफाई नहीं करायी जाती है. नगर निगम से मिलने वाले सप्लाई पानी के लिए कई जगहों से पाइप फटा है. बिजलीचक की आबादी लगभग 1600 है. एक सरकारी चापाकल के सहारे लोगों को पानी मिलता है, लेकिन कई माह से चापाकल खराब पड़ा है. हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि एक दिन बाद उनलोगों को राशन कार्ड नहीं मिलता है और समस्या का हल नहीं होता है, तो वार्ड की जनता पार्षद के विरोध में तातारपुर चौक के नजदीक मुख्य मार्ग को जाम करेगी. पार्षद मो असगर का पक्ष जाने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9631283057 संपर्क करना चाहा, तो मोबाइल पर घंटी बजती रही, पार्षद ने मोबाइल नहीं उठाया.