सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना के आमरा तालाब, खंडा व नहौना से ताल्लुक रखनेवाले विस्फोटक सप्लायरों के घर आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई व रोहतास पुलिस की संयुक्त छापामारी टीम को उल्लेखनीय सफलता मिली है. नहौना के सोनू सिंह के घर से टीम को लगभग 75 हजार नकद व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जो आपूर्तिकर्ता के धंधे की कुंडली का परदाफाश किया है.
वहीं, खंडा व अमरा तालाब से भी पुलिस को छापामारी में कई अहम सुराग मिले हैं, जो अन्य कारोबारियों के तह तक जाने में पुलिस को सहायता कर सकता है. बरामद दस्तावेज व अन्य कागजात के आकलन में आर्थिक अपराध इकाई जुट गयी है. ऐसा कयास लगाया जाने लगा है कि आइओयू की नजर पत्थर व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों व माफियाओं पर टिकी है, जो इनके सहारे पत्थर के अवैध धंधे को रोक के बावजूद जारी रखे हुए हैं. डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नहौना में रात आठ बजे तक आपूर्तिकर्ता के घर छापेमारी की गयी.
पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था कि अभियान में कोई खलल पैदा न हो सके. मामले के आइओ व आर्थिक अपराध शाखा पटना के इंस्पेक्टर सोने लाल सिंह ने बताया कि फरार दोनों आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही अन्य सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जायेगा. हर हाल फरार आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया जायेगा. आईओ की मानें, तो गिरफ्तार अरविंद ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर इकाई आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. एसपी विकास वर्मन ने कहा कि आपूर्तिकर्ताओं के ठिकाने पर हुई छापेमारी में नकद व कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच टीम कर रही है.