न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गयी है जिसमें वह कसरत करते दिखाई देते हैं. यह क्लिप उनकी पोलैंड यात्रा के दौरान की है.
यह क्लिप वारसा मैरियट होटल में राष्ट्रपति के जिम सत्र के दौरान तैयार हुई थी. इसकी तस्वीरें सबसे पहले पोलैंड की एक पत्रिका ने छापीं और इसके बाद यह ऑनलाइन फैल गयी.
न्यूयॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक इससे कयास लगने लगे कि कहीं यह सुरक्षा में चूक का मामला तो नहीं है. इस पर सुरक्षा सेवाओं ने कहा कि ऐसा नहीं है और लोगों से तस्वीरें लेने के लिए मना नहीं किया गया था.
खुफिया सेवा के प्रवक्ता एड डोनोवन ने एक बयान में कहा, होटल के अतिथियों को ओबामा की ऑफ द रिकॉर्ड गतिविधियों के लिए जिम छोडने को नहीं कहा गया था और न ही उन्हें तस्वीरें लेने से रोका गया था. फुटेज में ओबामा काले ट्रैक सूट में और कानों में हैडफोन लगाए भारोत्तोलन की विभिन्न कसरतें करते दिखाई देते हैं.