नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वडोदरा से और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का मैनपुरी लोकसभा सीट से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ ने आज लोकसभा को सूचित किया कि स्पीकर ने मेढक संसदीय क्षेत्र से के चंद्रशेखर राव का इस्तीफा भी मंजूर किया है.यादव और राव ने 26 मई को इस्तीफा दिया था जबकि मोदी ने 29 मई को इस्तीफा सौंपा था. तीनों के इस्तीफे 29 मई को स्वीकार कर लिये गये.
मोदी और यादव दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लडे थे. मोदी ने वाराणसी सीट बरकरार रखी है जबकि यादव ने आजमगढ.तेलंगाना का पहला मुख्यमंत्री बनने के बाद राव ने मेढक सीट से इस्तीफा दिया.