कोलकाता: आमडांगा के उत्तर दरियापुर इलाके में असिफ अली (18) की हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने तृणमूल शासित चंडीगढ़ ग्राम पंचायत की प्रधान कुलजान बीबी के बेटे सहित तीन लोगों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया. इनके नाम इमादादुल हक, शारजाक अली और बकीबुल्ला मंडल बताये गये है.
इनमें इमादादुल हक चंडीगढ़ ग्राम पंचायत प्रधान का बेटा है. इन तीनों को बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि बीते एक जून की शाम असीफ अली के एक मित्र ने फोन कर उसे बुलाया. देर रात चंडीगढ़ इलाके से असीफ अली को रास्ते पर मृत अवस्था में पाया गया. उसके सिर पर गोली के निशान पाये गये थे.
पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से उसके साथियों ने उसकी हत्या की है. इमादादुल के साथ उसका काफी पुराना झगड़ा था. एक जून को फोन पर उसके साथियों ने एक वन शॉटर गन बेचने के लिए बुलाया था. पिता के मोटरसाइकिल लेकर वहां जाने पर इन तीनों ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर उसे गोली मार दी. पुलिस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.