गालूडीह : गालूडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साल में 114 विवाहितों का सफल प्रसव कराया गया. इस पीएचसी में 25 मई 2013 से प्रसव सेवा केंद्र शुरू हुआ था. 31 मई 2014 तक इस अस्पताल में 114 विवाहिता का सफल प्रसव कराया गया. यहां प्रसव सेवा केंद्र शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तबके की महिलाओं को काफी सुविधाएं मिली है.
इस अस्पताल में वर्तमान में चिकित्सा प्रभारी डॉ डीपी हांसदा हैं, जबकि एएनएम वीणा पानी महतो, रेणु कुमारी, पूनम कुमार, फार्मासिस्ट दुलाल सीट हैं, जिनके देखरेख में प्रसव सेवा केंद्र सुचारु रूप से चल रहा है. अस्पताल में बोधपुर, धाधकीडीह, कालीमाटी, महुलिया, जोड़सा, उलदा, देवली, दिगड़ी, जगन्नाथपुर, धोरासाई आदि गांवों के प्रसव पीड़िताओं को सुविधा मिली है. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सीजर केस को यहां से घाटशिला उत्क्रमिक अनुमंडल अस्पताल कर दिया जाता है. अस्पताल में पानी की समस्या है. बोरिंग है, परंतु बिजली समस्या के कारण बोरिंग अब तक शुरू नहीं हो पाया है.