जिनिवा : बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी दुनिया के सबसे मूल्यवान फुटबॉलर बने हुए हैं, हालांकि इस सत्र में उनका खिताब छीन गया था. प्लेयर मार्केट (खिलाडियों के बाजार) की सालाना रिपोर्ट के अनुसार स्विट्जरलैंड की सीआइइएस फुटबॉल ओब्जरवेटरी ने मेस्सी की कीमत 21.60 करोड़ यूरो रखी है.
हालांकि मेस्सी के खराब प्रदर्शन से उनकी बाजार कीमत 1.90 लाख यूरो घट गयी लेकिन फिर भी उनकी कीमत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 11.4 लाख यूरो के मूल्य से दोगुनी ही रही.
सीआइइएस ने कहा कि मेस्सी की ज्यादा कीमत मुख्यत: उनकी कम उम्र से संबंधित है, मेस्सी इस महीने 27 साल के हो जायेंगे जबकि पुर्तगाली स्टार रोनाल्डो 29 वर्ष के हैं. रोनाल्डो ने इस सत्र में चैम्पियंस लीग विजेता रियाल मैड्रिड के लिये शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी बाजार कीमत 40 लाख यूरो बढ़ गयी.