मधुबनीः आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में पारदर्शिता चुनौती बन रही है. बच्चों की पढ़ाई का मामला हो या फिर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता का. अक्सर खामियां उजागर होती रही हैं. कार्यरत कर्मी की हालत भी कमोवेश यही रही है. इसमें व्यापक सुधार की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इस कड़ी में विभाग ने एक अहम निर्णय लिया है. इसके तहत अब सेविका व सहायिका को सामान्य महिला कर्मी की तरह सेवा लाभ प्रदान होंगे. हर माह ये सहायिका व सेविकाएं दो दिन की विशेष छुट्टी ले सकेंगी.
पारदर्शिता से दूर होगी समस्या
पारदर्शिता को इस योजना में सख्ती से अनुपालन कराये जाने से कई समस्याएं खत्म होगी. इसके तहत ही सीडीपीओ एवं डीपीओ के कार्यो की मॉनीटरिंग का निर्णय लिया गया है. निश्चित रूप से इसका सीधा असर केंद्र संचालनपर होगा.