17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली मुंबई में आएनएस विराट का दौरा करेंगे

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री अरुण जेटली मुंबई में शनिवार को विमानवाहक पोत आईएनएस विराट का दौरा करेंगे और पश्चिमी नौसेना कमान की संचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे, जिसमें पिछले एक साल में पनडुब्बी की दो बडी दुर्घटनाएं हुई हैं. नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी कमान की अपनी यात्र के दौरान रक्षा मंत्री तट रक्षक […]

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री अरुण जेटली मुंबई में शनिवार को विमानवाहक पोत आईएनएस विराट का दौरा करेंगे और पश्चिमी नौसेना कमान की संचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे, जिसमें पिछले एक साल में पनडुब्बी की दो बडी दुर्घटनाएं हुई हैं.

नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी कमान की अपनी यात्र के दौरान रक्षा मंत्री तट रक्षक के दो तीव्र हमलावर पोतों.. आईसीजीएस अचूक और आईसीजीएस अग्रिम का जलावतरण करेंगे.अपना पदभार संभालने के बाद जेटली रक्षा मंत्रलय के अधिकारियों और सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बात करने में व्यस्त रहे हैं और वह विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं.रक्षा मंत्री के तौर पर अपने प्रथम दौरे के तहत जेटली मुंबई बंदरगाह में आईएनएस विराट को देखेंगे और इसके बाद पश्चिमी नौसेना कमान के कामकाज और संचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

गौरतलब है कि आईएनएस विराट हाल फिलहाल तक भारतीय नौसेना में एकमात्र विमानवाहक पोत था और बल अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए कुछ और समय तक इसे ऑपरेशनल रखने पर काम कर रहा है. कमान में पिछले कुछ समय में 10 बडी दुर्घटनाएं हुई हैं और यहां तक कि इसके कमांडर इन चीफ ने नौसेना प्रमुख की नियुक्ति में वरिष्ठता क्रम को नजरअंदाज किए जाने पर इस्तीफा दे दिया.

पश्चिमी नौसेना कमान की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक में हुए विस्फोट में इस पर सवार सभी 18 लोग मारे गए थे. समझा जा रहा है कि सेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सियाचिन ग्लेशियर और नौसेना ने सबसे बडे जंगी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के दौरे के लिए आमंत्रित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें