कराची: लंदन में एमक्यूएम के प्रमुख अल्ताफ हुसैन की धनशोधन के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र कराची में आज भय और तनाव का माहौल बना रहा तथा वाणिज्यिक गतिविधियां थमी रहीं.
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट :एमक्यूएम: के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने शहर में विभिन्न स्थानों पर आज भी प्रदर्शन किया और धरना दिया. सडकें सूनी नजर आयीं. ज्यादातर सार्वजनिक वाहन सडकों से नदारद रहे तथा बाजार, पैट्रोल पंप, शॉपिंग केंद्र भी बंद रहे.एम ए जिन्ना रोड पर नुमाइश चौराहे पर एमक्यूएम का सबसे बडा धरना हुआ. कल रात सिंध विधानसभा के पीपीपी के सदस्य भी उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शन में शामिल हुए. पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. फारुक सत्तार ने कहा कि समर्थक और कार्यकर्ता जबतक हुसैन की आवाज सुन नहीं लेते, धरना खत्म नहीं करेंगे.
पाकिस्तान के अन्य शहरों-हैदराबाद, मीरपुरखास, सुक्कुर, नवाबशाह आदि में भी एमक्यूएम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आज की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयीं. एमक्यूएम कराची की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी है और 1980 के दशक से स्थानीय एवं प्रांतीय स्तर पर शहर के राजनीतिक परिदृश्य पर उसका दबदबा है.