19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने दिये आम तो सीएबी ने दी अंगूठी

कोलकाता: मंगलवार को इडेन गार्डेस में आइपीएल सात के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन कार्यक्रम में जहां राज्य सरकार की ओर से केकेआर के सभी खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ को आम, मिठाई, दही, उत्तरीय, कपड़े, टाई व स्मृति चिह्न् प्रदान किया गया, वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के […]

कोलकाता: मंगलवार को इडेन गार्डेस में आइपीएल सात के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन कार्यक्रम में जहां राज्य सरकार की ओर से केकेआर के सभी खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ को आम, मिठाई, दही, उत्तरीय, कपड़े, टाई व स्मृति चिह्न् प्रदान किया गया, वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने टीम के प्रत्येक सदस्य और सहयोगी स्टाफ को 10 ग्राम की अंगूठी देकर उनका सम्मान किया.

शाहरुख को केकेआर समर्थकों की ताली व गाली दोनों पसंद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के चाहने वाले यूं तो सारी दुनिया में भरे पड़े हैं. पर किंग खान स्वयं सबसे अधिक प्यार अपनी आइपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को करते हैं, जिनकी ताली व गाली दोनों उन्हें पसंद है.

प्रशंसकों से केकेआर को मिले जबरदस्त समर्थन से बेहद जज्बाती दिखे शाहरुख खान ने कहा कि आप लोग मुङो देख कर ताली बजायें या फिर मुङो गाली दें, मुङो आपकी ताली व गाली दोनों ही पसंद है. इडेन गार्डेस में हुए केकेआर के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए टीम के सह मालिक किंग खान ने कहा कि मुङो नहीं लगता कि दुनिया के किसी अन्य राज्य या देश ने अपने खेल नायकों के प्रति इस तरह का समर्थन दिखाया होगा. आप सभी को बहुत बहुत शुक्रिया. मैं सर झुका कर आपका शुक्रिया अदा करता हूं. ऐसा नजारा दुनिया भर में कहीं नहीं देखा है.

हमारी दूसरी खिताब जीत के लिए हमें समर्थन करने के लिये कोलकाता को शुक्रिया. शाहरुख ने कहा कि वेंकी मैसूर और कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर के लिये हमारी सफलता सिर्फ आपकी वजह से ही है. मैं अपनी टीम की ओर से अपना सिर झुका कर आप सभी को शुक्रिया अदा करता हूं. बादशाह ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि हम ऐसे ही आपके पास आयें. खेलें और नाच-गा कर व खुशियां मना कर आपका मनोरंजन करते रहें. हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टेडियम से निकलते समय शाहरुख ने एक बार फिर कोलकाता वासियों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही कार्यक्रम में देर से आने के लिए माफी भी मांगी. शाहरुख ने कहा कि जहाज में तकनीकी गड़बड़ी के कारण वह देर से इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जिसका उन्हें खेद है और इसके लिए वह सभी से माफी मांगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें