जमशेदपुर/ कोलकाता: टाटानगर से कोलकाता (हावड़ा) जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस रूट में एक नयी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जल्द ही इस सुपरफास्ट ट्रेन का ट्रॉयल किया जायेगा. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच में एक फिजिब्लिटी रिपोर्ट भेजी गयी है. सूत्रों के मुताबिक हावड़ा-दीघा दुरंतो एक्सप्रेस का रैक का उपयोग करने के लिए तैयारी शुरू की गयी है. शुरू में यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी. बाद में बेहतर रिस्पांस मिलने पर प्रतिदिन करने पर विचार किया जायेगा.
हावड़ा के लिए वीवीआइपी की पहली पसंद स्टील
टाटानगर से हावड़ा जाने के लिए कॉरपोरेट कंपनी, सिंहभूम चैंबर, जमशेदपुर चैंबर, उद्यमी, उद्योगपति, कारोबारी, कर्मचारी स्टील एक्सप्रेस का इस्तेमाल करते हैं. इसका कारण यह है कि यह सुबह साढ़े छह बजे टाटा से खुलती है और सुबह साढ़े दस बजे हावड़ा पहुंचती है. इस ट्रेन में काफी भीड़ के कारण रेलवे ने एक अन्य ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
वेटिंग लिस्ट के कारण होती है परेशानी
टाटानगर से हावड़ा जाने के लिए वेटिंग टिकट मिलने से यात्री परेशान हो रहे हैं. नयी ट्रेन सुबह सात बजे टाटानगर से खुलेगी और सुबह 10:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं कोलकाता से शाम सात बजे खुलेगी और रात 10:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी.