नयी दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार को सुबह मध्य दिल्ली में सड़क दुर्घटना में कई अंदरुनी चोट और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 64 वर्षीय मुंडे पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे और कल सुबह हवाई अड्डा जाते हुए उनकी मारुति सुजुकी एसएसक्स4 कार को पृथ्वीराज रोड..तुगलक रोड के पास टाटा इंडिका कार ने टक्कर मार दी. वह पीछे की सीट पर बैठे हुए थे.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि खुफिया ब्यूरो और विशेष शाखा इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस दुर्घटना में कोई साजिश हो सकती है. ट्रॉमा सेंटर के डा. अमित गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि मुंडे को सुबह साढे छह बजे एम्स के जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर के आपात विभाग लाया गया.
गुप्ता ने कहा, ट्रामा सेंटर लाने के बाद वह स्वत: सांस नहीं ले रहे थे, रक्त चाप नहीं था, नाडी और दिल की धडकन नहीं थी. इसलिए तत्काल सीपीआर शुरु की गई और यह अगले 15 मिनट जारी रही. इन प्रयासों के बावजूद उन्हें मूल स्थिति में नहीं लौटाया जा सका और सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने बाद में कहा कि मुंडे की सर्वाइकल स्पाइन की प्रथम वर्टिब्रा और द्वितीय वर्टिब्रा टूट गई थीं जिसके कारण उनके मस्तिष्क और फेफडों में आक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई थी.
उन्होंने कहा, उन्हें जो सबसे बडा नुकसान हुआ, वह प्रथम वर्टिब्रा और द्वितीय वर्टिब्रा टूटने के कारण हुआ. इसे उन्होंने मुंडे की मौत का संभावित कारण बताया, हर्षवर्द्धन ने कहा कि मुंडे का यकृत दो-तीन स्थानों पर फट गया था और इसके कारण उनके पेट में करीब डेढ लीटर रक्त जमा हो गया था. एम्स के एक सूत्र ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री की अचानक झटका लगने और दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई.
पुलिस ने कहा कि मुंडे की कार को टक्कर मारने वाले इंडिका कार के चालक गुरविंदर सिंह ने कथित तौर पर रेडलाइट का उल्लंघन किया और उस पर तेज गाडी चलाने और लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया गया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नयी दिल्ली) एस बी एस त्यागी ने कहा, सिंह के खिलाफ तुगलक रोड थाने में धारा 279 और 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है और तेज कार चलाने और रेडलाइट का उल्लंघन करने का प्रथम द्रष्टया दोषी पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया. 32 वर्षीय सिंह को हालांकि निचली अदालत ने जमानत दे दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस गाडी ने मुंडे की कार को टक्कर मारी थी वह इंडिका कार थी. उसने अरबिन्दो चौक पर यातायात सिग्नल का उल्लंघन किया और फिर मारुति सुजुकी एसएक्स 4 से टकरा गई जिसमें मुंडे पृथ्वीराज रोड से सफदरजंग रोड की ओर जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि इंडिका ने मुंडे की कार को उस ओर टक्कर मारी जिस ओर मुंडे बैठे थे. कार की टक्कर लगने के तत्काल बाद मुंडे सीट पर गिर पडे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद मुंडे ने पानी मांगा और अपने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा.