देवघर: मोहनपुर थाने के विश्वानी गांव की एक महिला को पांच लोगों द्वारा अगवा कर गैंग रेप करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में इसकी शिकायत दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवघर की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है.
इसमें खुलासा किया है कि वह घर में अकेली थी. पांच लोग बोलेरो से आ धमके और उन्हें घर के दरवाजे पर बुलवाया. वह दरवाजे से निकली तो आरोपितों ने महिला को अगवा किया और देवघर ले आया जहां पर दो दिनों तक आरोपितों ने हवस का शिकार बनाया. पश्चात विश्वानी के जंगल में ले जाकर फेंक दिया.
किसी तरह होश आया तो वह घर पहुंची और घटना से पति को अवगत कराया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है. इस मामले में लखपति यादव, रामचंद्र यादव, टिंकू यादव, पिंकू यादव तथा सुनील यादव को आरोपित किया है. इस संबंध में कोर्ट ने पीसीआर नंबर 571/14 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई का आदेश दिया है.